डाक विभाग की सेवाएं ली जाएंगी चुनाव
आयोग द्वारा
(सोनल सूर्यवंशी)
भोपाल (साई)। भारत निर्वाचन आयोग के
निर्देश पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा प्रदेश के समस्त रिटर्निंग
आफिसर (आर.ओ.) और मतगणना केन्द्रों की सूची डाक तार विभाग को सौंपी जायेगी।
आयोग द्वारा पूर्व में जारी निर्देश
में पोस्टल बेलेट पेपर के संबंध में दिये गये दिशा-निर्देशों के अनुसार पोस्टल
डिपार्टमेंट को 29 आर.ओ.और मतगणना केन्द्रों के पते से अवगत करवाने को कहा गया था।
आयोग की मंशा है कि इस दिशा में त्वरित कार्यवाही हो ताकि डाक-मत पत्र की प्राप्ति
और वितरण के संबंध में आवश्यक प्रबंध किये जा सके।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें