चुनाव के चरणवार हो सकती है स्टार
प्रचारक सूची
(राजेश शर्मा)
भोपाल (साई)। भारत निर्वाचन आयोग ने
लोकसभा चुनाव के चरणवार स्टार प्रचारकों की सूची के संबंध में स्थिति स्पष्ट की
है। आयोग ने कहा है कि कोई राजनैतिक दल चुनाव के पृथक-पृथक चरण के लिये स्टार
प्रचारकों की सूची दे सकता है।
चरणबद्ध स्टार प्रचारकों के चुनाव
खर्चे केवल उसी चरण की यात्राओं तक सीमित करके जोड़े जायेंगे, जिस चरण के लिये उनके नाम प्रस्तावित किये गये हैं। यदि वही
स्टार प्रचारक चुनाव के दौरान अगले चरण के लिये प्रचार के लिये आते हैं तो उन्हें
चुनाव खर्च संबंधी छूट नहीं दी जायेगी।
कोई राजनैतिक दल किसी चरण का नाम
लिये बिना स्टार प्रचारकों की सूची भेजता है तो वे सभी चरणों के मतदान के लिये
स्टार प्रचारक माने जायेंगे। ऐसी स्थिति में राजनैतिक दल स्टार प्रचारकों के नाम
चरणवार नहीं बदल सकेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें