सी-डैक कर रहा है सोशल मीडिया की निगरानी
(संतोष पारदसानी)
भोपाल (साई)। भोपाल स्थित मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में सोशल
मीडिया की निगरानी के लिये सी-डैक द्वारा 24 Û 7 सोशल मीडिया
निगरानी सेल बनाया गया है। यह सेल एप्लाईड एआई ग्रुप, पुणे द्वारा संचालित किया जा रहा है।
सेल द्वारा अब तक हिन्दी के 35 एवं अंग्रेजी के 30 वेब पोर्टल्स, राजनैतिक दलों एवं राजनेताओं के 5 वेब-पृष्ठ तथा 27 राजनैतिक
दल एवं जन-प्रतिनिधियों के सोशल मीडिया पृष्ठों का निरंतर परीक्षण किया जा रहा है।
सेल ने अब तक 25 हजार 661 वेब-पृष्ठ का परीक्षण किया है।
सोशल मीडिया निगरानी सेल द्वारा ऐसी प्रणाली विकसित की गई है, जिससे चुनाव आयोग द्वारा जारी आदर्श आचरण संहिता का उल्लंघन
होने पर संबंधित के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाती है। निगरानी सेल
में उच्च-स्तरीय जानकारियों के संग्रहण, वर्गीकरण, विश्लेषण और निर्वाचन के लिए जरूरी प्रक्रियाओं पर आधारित
जानकारी को विशेष इनपुट में परिवर्तित किया जा रहा है।
निगरानी सेल ने वेब पोर्टल्स की जाँच में जो संदिग्ध खबरें पाई हैं उनमें
अंग्रेजी में आदर्श आचरण संहिता संबंधी 6 खबरे, चुनाव संबंधित आम खबरे 51, हिन्दी में आदर्श आचरण संहिता संबंधित 26 खबरे, चुनाव संबंधित 25 आम खबरे और राजनैतिक नेताओं और दलों द्वारा
किये गये ट्वीट की संख्या 75 है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें