आईसीसी विश्व टी20 टीम के कप्तान बने
धोनी
(मोदस्सिर कादरी)
नई दिल्ली (साई)। आईसीसी विश्व टी20
टीम के कप्तान बने धोनीदुबई रू महेंद्र सिंह धोनी की टीम को भले ही आईसीसी टी20
विश्व चौम्पियनशिप के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन उन्हें सोमवार को
आईसीसी 2014 विश्व टीम का कप्तान बनाया गया जिसमें स्टार बल्लेबाज विराट कोहली
सहित चार भारतीय शामिल हैं।
सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और
रविचंद्रन अश्विन भी आईसीसी द्वारा घोषित टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं।
कोहली को चार अर्धशतक की मदद से टूर्नामेंट में सर्वाधिक 319 रन बनाने के लिए
टूर्नामेंट का सवश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। उन्होंने सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका
के खिलाफ नाबाद 72 जबकि फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ 77 रन की पारी खेली।
भारत के अलावा टीम में दक्षिण
अफ्रीका और वेस्टइंडीज के दो-दो खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। आस्ट्रेलिया, हालैंड और चौम्पियन श्रीलंका के भी एक-एक खिलाड़ी को इस टीम
में जगह मिली है।

New Delhi Time









कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें