मंगलवार, 8 अप्रैल 2014

अब ममता ने दी चुनाव आयोग को चुनौती


अब ममता ने दी चुनाव आयोग को चुनौती

(पी.के.बनर्जी)

कोलकता (साई)। अपनी जिद के लिए जाने जाने वालीं ममता बनर्जी फिर सुर्खियों में हैं। इस बार ममता ने चुनाव आयोग को ही चुनौती दे दी है। उन्होंने कहा है कि वह जब तक सत्ता में हैं किसी भी अधिकारी का तबादला नहीं होगा।
दरअसल चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल में 5 एसपी और एक डीएम का तबादला करने का आदेश राज्य सरकार को दिया है। इस मुद्दे पर ममता बनर्जी ने पत्रकारों से कहा कि मैं चुनाव आयोग को चुनौती देती हूं कि जब तक मैं सत्ता में हूं, वह किसी को भी हटाकर दिखाए। ममता ने कहा कि मैं किसी भी अधिकारी का तबादला नहीं करूंगी। ममता बनर्जी ने कहा कि चुनाव आयोग राज्य सरकार से बात किए बिना अधिकारियों के तबादले का आदेश कैसे दे सकता है

कोई टिप्पणी नहीं: