मोदी की 3डी रैली तक के लिए स्थगित
(जलपन पटेल)
अहमदाबाद (साई)। भाजपा के
प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी की 3डी रैलियों को तकनीकी कारणों से
स्थगित कर दिया गया है, जिनमें वह 3डी
होलोग्राफिक प्रोजेक्शन तकनीक के जरिए एक साथ 100 से ज्यादा स्थानों पर जनसभाओं को
संबोधित करने वाले थे।
गुजरात के भाजपा पदाधिकारी ने यह
जानकारी देते हुए बताया, 3डी प्रौद्योगिकी
का इस्तेमाल करके आयोजित की जाने वाली मोदी की चुनावी रैलियों को तकनीकी कारणों से
स्थगित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि रैलियां 11 अप्रैल तक के लिए स्थगित की गई
हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें