मंगलवार, 27 दिसंबर 2011

चुनाव आयोग का दल 30 जनवरी को आएगा


चुनाव आयोग का दल 30 जनवरी को आएगा



(विक्की आनंद)

चंडीगढ़ (साई)। मुख्य चुनाव आयुक्त एस वाई कुरैशी के नेतृत्व में चुनाव आयोग का एक दल ३० जनवरी से हो रहे चुनावों के प्रबंधों का जायजा लेने के लिए आज से दो दिन की यात्रा पर पंजाब जा रहा है। राज्य चुनाव आयुक्त के एक प्रवक्ता ने चंडीगढ़ में बताया कि श्री कुरैशी के साथ चुनाव आयुक्त वी एस सम्पत और एच एस ब्रहमा भी जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह दल बुधवार को विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेगा।  यह दल चुनाव पं्रबधों का जायजा लेने के लिए राज्य के मुख्य सचिव, प्रधान गृह सचिव, डीजीपी, डीसी, एसएसपी, आईजीपी और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से भी चर्चा करेगा।

कोई टिप्पणी नहीं: