समान शुल्क की वकालत की दूरसंचार ने
(शिवी)
नई दिल्ली (साई)। दूरसंचार आयोग ने सेवा और सर्किल पर आधारित मौजूदा लाईसेंस शुल्क ६ से १० प्रतिशत की जगह पर सभी के लिए एक समान आठ प्रतिशत लाईसेंस शुल्क करने की सिफारिश की है। टेलीकॉम आयोग की पांच घंटे तक चली बैठक के बाद टेलीकॉम सचिव आर चंद्रशेखर ने नई दिल्ली में कहा कि दो साल की अवधि में पूरा लाईसेंस शुल्क दो किस्तों में चुकाया जायेगा। टेलीकॉम आयोग टेलीकॉम मंत्रालय की निर्णय लेने वाली सर्वाेच्च संस्था है। इसके अलावा आयोग ने ट्राई की विलय और अधिग्रहण संबंधी ट्राई की सिफारिश को भी स्वीकारा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें