मंगलवार, 27 दिसंबर 2011

नए जिलों के गठन की प्रक्रिया तेज


नए जिलों के गठन की प्रक्रिया तेज

(श्रुति शांडिल्य)

रायपुर (साई)। प्रदेश में नए घोषित जिलों के गठन की प्रक्रिया तेज हो गई हैं और ये जिले अगले वर्ष से अस्तित्व में आ जायेंगे। दुर्ग जिले से भी दो नए जिले बनाए जा रहे हैं इनमें बालोद और बेमेतरा शामिल हैं। आज इस सिलसिले में दुर्ग जिले के प्रभारी मंत्री रामविचार नेताम और प्रभारी सचिव एन बैजेन्द्र कुमार ने नए जिलों के गठन की तैयारियों के संबंध में समीक्षा की। इस अवसर पर श्री नेताम ने बताया कि बालोद जिला नौ जनवरी से और बेमेतरा जिला तेरह जनवरी से अस्तित्व में आ जायेगा। बैठक में जलसंसाधन मंत्री हेमचंद यादव भी मौजूद थे। 

कोई टिप्पणी नहीं: