मंगलवार, 27 दिसंबर 2011

स्वास्थ्य कार्यशाला का आयोजन


स्वास्थ्य कार्यशाला का आयोजन

(अमित नेगी)

शिमला (साई)। राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के तहत शिमला स्थित स्वास्थ्य व परिवार कल्याण केन्द्र, परिमहल में किशोरावस्था में प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य संबंधी कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें मशोबरा खंड के विभिन्न स्कूलों के लगभग एक सौ छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
कार्यशाला की समन्वयक अंजली चौहान ने बताया कि इसका मकसद 13 से 19 वर्ष के बीच के किशोर-किशोरियांे को प्रजनन तथा यौन शिक्षा की जानकारी देना है ताकि वे ग़लत रास्ते पर न जाएं। मिशन के निदेशक राकेश कंवर ने प्रतिभागियांे से कहा कि प्रजनन व यौन शिक्षा को लेकर हमें अपनी सोच को बदलना होगा और पूर्वाग्रहों से बाहर निकलना होगा।उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग आगामी वर्ष के लिए इस संबंध में एक ठोस योजना बना रहा है। कार्यशाला के दौरान विभिन्न वक्ताओं ने कहा कि किशोरावस्था में किशोरों के मन में विभिन्न कुंठाओं का समाधान न होने पर उनका नशे की ओर पलायन हो जाता है, जिसे रोकने के लिए अभिभावकों, अध्यापकों और किशोर-किशोरियांे को अपनी सोच में बदलाव लाने की आवश्यकता है।

कोई टिप्पणी नहीं: