चुनावों की गाईड लाईन जारी की आयोग ने
(मणिका सोनल)
नई दिल्ली (साई)। चुनावों को पारदर्शी बनाने की कवायद में निर्वाचन आयोग ने सभी राजनीतिक दलों को पत्र लिखकर कहा है कि पांच राज्यों में होने जा रहे विधानसभा चुनावों के दौरान धन के लेनदेन से बचें तथा पार्टी कार्यकर्ताओं को बड़ी धनराशि साथ लेकर न चलने का निर्देश दें।
आयोग ने उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को इस आशय का पत्र लिखा है। आयोग ने चुनावों को स्वतंत्र तथा पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से राजनीतिक दलों को यह सलाह दी है। आयोग ने उम्मीदवारों को चुनावी खर्चे के लिए अलग से बैंक खाता खोलने की सलाह भी दी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें