बुधवार, 28 दिसंबर 2011

खेती किसानी को लोकप्रिय बनाने कदम उठाएं: सिंह


खेती किसानी को लोकप्रिय बनाने कदम उठाएं: सिंह

(पवन कुमार)

पोर्ट ब्लेयर (साई)। जाने माने कृषि वैज्ञानिक और भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के पूर्व महानिदेशक प्रोफेसर पंजाब सिंह ने कृषि वैज्ञानिकों से अपील की है कि वे देश में समन्वित कृषि प्रणाली को लोकप्रिय बनाने के लिए नए कदम उठाए। पोर्ट ब्लेयर के कारी परिसर में कल आयोजित तीन दिवसीय समूह बैठक के उद्घाटन अवसर पर उन्होने कहा कि सभी वैज्ञानिक अपने नवीनतम विचारों के साथ समन्वित कृषि प्रणाली को मज़बूती प्रदान करें। उन्होने कहा कि द्वीपों में समन्वित कृषि प्रणाली की अनुकुल संभावनाए है और आधुनिक तकनिक का प्रयोग करते हुए मुर्गी पालन, बागवानी और मत्स्यकीय मे बेहतर नतीजे लाए जा सकते है।
बैठक में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के उप-महानिदेशक डॉ. ए.के. सिंह ने बताया कि आई.सी.ए.आर. की ओर से पूरे देश में समन्वित कृषि प्रणाली को मिशन मोड पर चलाया जा रहा है। कारी के निदेशक डॉ. अम्बास्ट ने कहा कि इस प्रणाली को अपनाकर किसान कामयाबी हासिल कर सकते है। तीन दिवसीय बैठक का आयोजन कृषि प्रणाली परियोजना अनुसंधान निदेशालय की ओर से किया गया है। इसमें  देश के विभिन्न भागों के कृषि वैज्ञानिक भाग ले रहे है।

कोई टिप्पणी नहीं: