लोकपाल के प्रति केंद्र नहीं है गंभीर
(शैलेन्द्र)
जयपुर (साई)। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और सांसद रामदास अग्रवाल ने आरोप लगाया है कि केन्द्र सरकार लोकपाल बिल को लेकर गंभीर नहीं है। जयपुर में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि हार के डर से सरकार राज्यसभा में इस बिल पर वोटिंग से बचती रही।
उन्होंने कहा कि सरकार के पास सदन में पर्याप्त बहुमत ही नहीं था जबकि इसके लिए भारतीय जनता पार्टी को दोषी ठहराया गया। उन्होंने कहा कि सर्वसम्मति से प्रस्ताव बनने पर ही भ्रष्टाचार पर काबू पाया जा सकता है। श्री अग्रवाल ने कहा कि भाजपा ने राज्य में सशक्त विपक्ष की भूमिका निभाते हुए, मंहगाई, बिजली की दरों में वृद्धि, बिजली कटौती तथा लचर कानून व्यवस्था पर सरकार का ध्यान खींचा और अपनी बात जनता के सामने रखी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें