फिलिस्तीन और इजराईल की बैठक आज
(साई ब्यूरो)
जॉर्डन (साई)। इस्राइल और फिलस्तीन के वार्ताकारों की १६ महीनों के अंतराल के बाद आज जॉर्डन के समुद्र तट पर बैठक होगी। बैठक, जॉर्डन ने इस्राइल और फलस्तीन के बीच मध्यस्थता कर रहे चारपक्षीय समूह यानी यूरोपीय संघ, रूस, अमरीका और संयुक्त राष्ट्र के साथ मिलकर आयोजित की है। इस्राइल के मुख्य वार्ताकार इत्जाक मोल्चो और फलस्तीनी वार्ताकार सईब इराकात के साथ-साथ चारों पक्षों के प्रतिनिधि बैठक में भाग लेंगे। बताया जाता है कि हमस ने बैठक का बहिष्कार किया है।
करीब सोलह महीने के अंतराल के बाद यह पहला मौका होगा जब इस्राइल और फिलीस्तीन के वार्ताकार आमने सामने होंगे। आखरी बातचीत सितम्बर २०१० में हुई थी। जब यह नाकाम रही। उस वक्त इस्राइल ने पश्चिमी किनारे में नयीं बस्तियां बनाने और वहां लाकर इस्राइलियों को बसान पर रोक लगाने से इंकार कर दिया था। फलीस्तीन नेताओं का कहना है कि सीधी बातचीत तभी हो सकती है, जब इस्राइल पश्चिमी किनारे और पूर्वी येरूसलम में नयी बस्तियों के निर्माण पर रोक लगाए और उन्नीस सौ ६७ फीसदी वापस लौट जाए। उम्मीद है दोनों ही पक्ष जॉर्डन में आज बीतचीत शुरू करने का रास्ता निकालने की कोशिश करेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें