सीएम ने की सीमेंट के दाम नियंत्रित करने की मांग
(आकाश कुमार)
शिमला (साई)। मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने प्रधानमंत्री से सीमंेट को आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत नियंंित्रत वस्तुओं की सूची में लाने की मांग की है ताकि उपभोक्ताओं को उचित दामों पर सीमेंट उपलब्ध हो सके। डॉ. मनमोहन सिंह को लिखे एक पत्र में मुख्यमंत्री ने उल्लेख किया है कि सीमंेट का उत्पादन हिमाचल में होता है परन्तु सीमंेट की कीमतें यहां पड़ोसी राज्यों से अधिक है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आदर्श स्वतंत्र मार्किट परिस्थितियों के चलते सीमेंट कंपनियों ने राज्य के विभिन्न स्थानांे पर मनमाने विक्रय मूल्य निर्धारित किए हैं जो कि गलत है। सीमेंट के उंचे दामों के चलते जहां प्रदेश में अधोसरंचना विकास की लागत बढ़ी है वहीं आम आदमी भी इससे आहत हुआ है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें