अधिकारियों के स्थानांतरण
(रजनीश कुमार)
शिमला (साई)। प्रदेश सरकार ने कुछ आई.ए.एस व एच.ए.एस अधिकारियों के विभागों में परिवर्तन किया है। आज शिमला से जारी अधिसूचना के अनुसार वित्त विभाग के विशेष सचिव मनीष गर्ग को पदोन्त कर वित्त सचिव तैनात किया गया है। मनीष गर्ग के पास कोषागार लेखा व लाटरी के निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार पहले की तरह रहेगा।
सिंचाई व जनस्वास्थ्य विभाग के विशेष सचिव राजेन्द्र सिंह नेगी को पदोन्त कर मंडी डिविजन का मंडालायुक्त बनाया गया है। परिवहन निदेशक ध्रुव वश्ष्ठि को प्रदेश पथ परिवहन निगम का महाप्रबन्धक बनाया गया है। केंद्रीय प्रति नियुक्ति पर गये बलवीर तेगटा को आई.ए.एस. के सुपर टाईम्स सकेल में परफोरमा पदोन्नती प्रदान की गई है।
राज्य प्रशासनिक अधिकारियों में राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक कार्मिक डाक्टर एम.पी. सूद को नगर निगम शिमला के आयुक्त पद पर तैनाती दी गई है। डाक्टर एम.पी. सूद की जगह एस.एस. गुलेरिया को राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड का कार्यकारी निदेशक कार्मिक नियुक्त किया गया है। गुलेरिया विशेष सचिव स्वास्थ्य के पद पर तैनात है, उनके पास लघु वचत के निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार भी था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें