मंगलवार, 3 जनवरी 2012

राजनयिक पिटाई के मामले में दूतावास अधिकारी तलब


राजनयिक पिटाई के मामले में दूतावास अधिकारी तलब

(ज़किया ज़रीन)

नई दिल्ली (साई)। भारत सरकार ने ने शंघाई में एक भारतीय राजनयिक के साथ बुरा सलूक किए जाने के विरोध में चीनी दूतावास के उपप्रमुख को कल विदेश मंत्रालय में बुलाया। मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि पेइचिंग में भारतीय दूतावास के अधिकारियों ने चीन के अधिकारियों के सामने इस मामले को उठाया। शंघाई में भारतीय वाणिज्य दूतावास के एक वरिष्ठ अधिकारी बालाचंद्रन को अदालत में एक व्यापारिक विवाद में सुनवाई के दौरान दवा लेने से रोका गया। मंत्रालय ने इन खबरों का खंडन किया है कि उन पर हमला किया गया है। प्रवक्ता ने कहा कि सुनवाई के दौरान दवा न मिलने से राजनयिक बेहोश हो गए। संभवतः वे मधुमेह रोग से पीड़ित हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: