मंगलवार, 3 जनवरी 2012

सीएम परिवहन योजना स्वीकृत


सीएम परिवहन योजना स्वीकृत

(साई ब्यूरो)

धर्मशाला (साई)। हिमाचल प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री ग्रामीण परिवहन योजना को स्वीकृति दी है जिसके तहत ग्रामीण क्षेत्रों के मिनी बसों के परमिट बेरोजगार युवाओं को ही दिए जाएंगे। ये जानकारी सिंचाई व जन स्वास्थ्य मंत्री रविन्द्र रवि ने आज धर्मशाला के मिनी सचिवालय में उनसे मिलने आए ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को संबोधित करते हुए दी।
रवि ने कहा कि इस योजना के तहत बसों मंे पास धारकांे को भी यात्रा की सुविधा उपलब्ध होगी जिसकी एवज में सरकार परमिट धारकों को मुआवजा देगी। इस योजना को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए राज्य तथा  जिला स्तर पर परिवहन अधिकारियों की कमेटियां गठित की गई हैं।
इस अवसर पर सिंचाई व जन स्वास्थ्य मंत्री ने उनके सामने प्रस्तुत अधिकांश मामलों का मौके पर निपटारा किया और दरंग गांव की एक निर्धन महिला की बेटी के विवाह के लिए मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत 11 हजार एक रूपए की राशि स्वीकृत की गई।

कोई टिप्पणी नहीं: