बुधवार, 4 जनवरी 2012

सीआपीएफ जवान लड़े तीन की मौत


सीआपीएफ जवान लड़े तीन की मौत

(सोनाली मजूमदार)

कोलकता (साई)। पश्चिम बंगाल में पश्चिमी मेदिनीपुर जिले के लालगढ़ में शिलापारा कैम्प में कल रात सीआरपीएफ के दो गुटों के बीच झड़प में तीन जवान मारे गए। पश्चिमी रैंज के सूत्रों ने बताया कि इस झड़प में एक गुट के जवान ने दूसरे गुट के दो जवानों को गोली मार दी।
बताया जाता है कि उक्त जवान ने अपने साथियों को गोली मारने के बाद में उसने अपनी सर्विस रिवालवर से खुद को भी मार डाला। झड़प के कारणों का फिलहाल पता नहीं चला है। बताया जाता है कि इलाके में तनाव का माहौल है। वरिष्ठ जिला पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।


कोई टिप्पणी नहीं: