गौर की बात फिर मानी कमल नाथ ने
बड़ी झील के लिए मिले दस करोड़
(मणिका सोनल)
नई दिल्ली (साई)। केंद्रीय शहरी विकासमंत्री कमलनाथ ने भोपाल की बड़ी झील की साफ-सफाई और विकास के लिए एक डेªजर मशीन खरीदने और दस करोड़ रूपए का अनुदान उपलब्ध कराने के लिए अपनी सहमति दी है। उन्होंने मंगलवार को नई दिल्ली में मध्य प्रदेश के नगरीय प्रशासन एवं विकासमंत्री बाबूलाल गौर से भेंट के दौरान यह सहमति दी।
श्री गौर ने कमलनाथ का ध्यान इस ओर आकर्षित कराया कि केंद्र सरकार उड़ीसा के चिल्का झील के रख-रखाव और साफ-सफाई के लिए चिल्का डेवलपमेंट अथॅारिटी को हर वर्ष दस करोड़ रूपए का अनुदान देती है और उसे बारह करोड़ रूपए लागत की एक डेªजर मशीन भी प्रदान की गई है। श्री गौर ने केंद्रीय मंत्री का ध्यान इस ओर भी दिलाया कि चिल्का झील का पानी खारा होने के चलते उसका पेयजल के रूप में इस्तेमाल नहीं किया जाता, जबकि भोपाल के बड़े तालाब का पानी पीने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें