बुधवार, 4 जनवरी 2012

रोजगार की दर बढ़ी


रोजगार की दर बढ़ी

(आकाश कुमार)

नई दिल्ली (साई)। देश में, सितम्बर में समाप्त तिमाही के दौरान रोजगार में तीन प्रतिशत से अधिक वृद्धि हुई है। श्रम तथा रोजगार मंत्रालय के १२वे त्वरित रोजगार सर्वेक्षण के अनुसार चमड़ा और परिवहन क्षेत्रों को छोड़ कर बाकी सभी क्षेत्रों में रोजगार के अधिक अवसर पैदा हुए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चमड़ा और परिवहन क्षेत्रों में रोजगार के अवसरों में मामूली गिरावट आई है। क्षेत्रवार स्तर पर सूचना प्रौद्योगिकी और बी पी ओ क्षेत्र में रोजगार के दो लाख से अधिक अवसरों की अधिकतम वृद्धि हुई। इसके बाद वस्त्र, धातु, मोटर गाड़ियां, हथकरघा और विद्युत करघा तथा जवाहरात और जेवरात क्षेत्रों में रोजगार में इजाफा हुआ है। सरकारी सूत्रों ने बताया है कि श्रम और रोजगार मंत्रालय द्वारा सितम्बर २००८ से विश्व वित्तीय संकट और देश में आर्थिक मंदी के प्रभावों पर लगातार नजर रखी जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं: