भाजपा के उम्मीदवारों की घोषणा
(संजय कुमार)
देहरादून (साई)। भारतीय जनता पार्टी ने राज्य विधानसभा की सत्तर सीटों में से अड़तालीस सीटों के लिए देर शाम अपने उम्मीदवारों की घोषणा की। देहरादून में यह जानकारी देते हुए पार्टी की चुनाव मीडिया समिति के सदस्य डा. देवेन्द्र भसीन ने बताया कि पहली सूची में तीन महिलाओं को भी उम्मीदवार बनाया गया है।
उन्होंने दावा किया कि उम्मीदवारों की घोषणा करते ही पार्टी ने चुनाव में अपनी बढ़त बना ली है। सूची के अनुसार मुख्यमंत्री भुवन चन्द्र खण्डूड़ी कोटद्वार से उम्मीदवार बनाए गए हैं, जबकि पूर्व मुख्यमंत्री रमेष पोखरियाल निष्ंाक डोईवाला और विधानसभा अध्यक्ष हरवंष कपूर देहरादून कैंट से उम्मीदवार होंगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पार्टी ने एक मंत्री और पांच विधायकों को फिलहाल उम्मीदवार नहीं बनाया है। इस बीच, उम्मीदवार न बनाए जाने से नाराज प्रत्याषियों के समर्थकों ने आज पार्टी मुख्यालय पहंुचकर अपनी नाराजगी व्यक्त की है। इसके अलावा कुछ अन्य स्थानों पर पार्टी कार्यकर्ताओं के रोष प्रकट करने की भी खबर है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें