गुरुवार, 16 फ़रवरी 2012

हिमाचल में आवास भत्ता दोगुना


हिमाचल में आवास भत्ता दोगुना

(स्वाति सिंह)

शिमला (साई)। प्रदेश के कर्मचारियों को इस वर्ष पहली मार्च से दोगुना आवास भत्ता मिलेगा। प्रदेश मंत्रिमंडल की शिमला में मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल की अध्यक्षता में हुई बैठक में ये निर्णय लिया गया। आवास भत्तों में बढ़ौतरी से राज कोष पर सालाना सौ करोड़ रूपये का अतिरिक्त वित्तीय बोझ पडे़गा।
इसके अलावा सिचंाई व जनस्वास्थ्य विभाग में अधीनस्थ सेवाएं चयन बोर्ड के माध्यम से कनिष्ठ अभियंताओं के सौ पद भरने का निर्णय भी लिया गया। राज्य सचिवालय में कनिष्ठ आशुटंककों के 12 पद, आबकारी व कराधान विभाग में स्टैनोटाईपिस्ट के 9 पद भरने के अलावा ,राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के तहत डैंटल मैकेनिक व डैंेटल हाईजिनिस्ट के 12-12 पद भरने को मंजूरी दी गई। बैठक में अदालतों के अधीनस्थ कर्मचारियों को भत्ते प्रदान करने के लिए शेटटी आयोग की सिफारशें लागू करने को भी मंजूरी दी गई। इसके अलावा मंत्रिमंडल ने जनहित से जुड़े अनेक अन्य फैसले भी लिए।

कोई टिप्पणी नहीं: