मां पूर्णागिरि-ट्रस्ट बनेगा
(साई ब्यूरो)
चम्पावत (साई)। उत्तर भारत में प्रसिद्ध चम्पावत जिले के मां पूर्णागिरि मंदिर को वैष्णो देवी की तर्ज पर ट्रस्ट बनाने की प्रक्रिया प्रारम्भ हो गई है। इस संबंध में प्रदेष शासन के धर्मस्व अनुभाग द्वारा देहरादून में जिला प्रषासन की बैठक होनी है। मां पूर्णागिरि मंदिर में प्रतिवर्ष लाखों की संख्या में श्रद्धालु दर्षन व पूजन के लिए आते हैं, लेकिन उचित सुविधा न मिल पाने के कारण श्रद्धालुओं को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, जिसे देखते हुए विभिन्न संगठनों द्वारा मां पूर्णागिरि मंदिर को ट्रस्ट बनाने की मांग उठती रही।
गत वर्ष पूर्व मुख्यमंत्री रमेष पोखरियाल निषंक द्वारा मां पूर्णागिरि मंदिर को ट्रस्ट बनाने की घोषणा के बाद पर्यटन व धर्मस्व विभाग द्वारा कई बार यहां मौका मुआयना किया गया। हालांकि 1999 व 2000 में उत्तर प्रदेष संस्कृति मंत्रालय द्वारा भी जिला प्रषासन से पूर्णागिरि को ट्रस्ट बनाने संबंधी प्रस्ताव मांगा गया था, मगर उचित पहल न हो पाने के बाद इस पर विराम लग गया था। प्रदेष बनने के बाद शुरु हुई इस पहल से जहां श्रद्धालुओं को समुचित सुविधाएं मिल सकेंगी, वहीं जिले को भी संस्कृति व पर्यटन की दृष्टि से उचित स्थान मिल सकेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें