गुरुवार, 16 फ़रवरी 2012

उपेक्षा का आरोप लगाया सांसद ने


उपेक्षा का आरोप लगाया सांसद ने

(आरती शाह)

पोर्ट ब्लेयर (साई)। द्वीपसमूह के सांसद बिष्णु पद रे ने स्थानीय प्रशासन पर आरोप लगाया है कि वह सरकारी आयोजनों और कार्यक्रमों में उन्हें आमंत्रित न कर नज़रन्दाज कर रहा है। लोकसभा अध्यक्ष के नाम भेजे पत्र में सांसद ने इस मामले में उचित कार्रवाई का अनुरोध किया है।
पत्र में श्री बिष्णु पद रे ने स्पष्ट किया है कि पिछल माह गृहमंत्री के द्वीपसमूह दौरे के समय पोर्ट ब्लेयर और कार-निकोबार में आयोजित कार्यक्रमों में उन्हें आमंत्रित नहीं किया गया। सांसद ने कई अन्य कार्यक्रमों का भी विवरण पेश किया है, जिसमें प्रशासन ने उन्हें नज़रन्दाज किया है। श्री बिष्णु पद रे कहा है कि प्रशासन का यह कदम भारत सरकार की ओर से जारी दिशा निर्देशों का उल्ल्ंघन करता है।

कोई टिप्पणी नहीं: