सोमवार, 23 अप्रैल 2012

26 को पेश होंगी कोनिमोझी


26 को पेश होंगी कोनिमोझी
(प्रियंका श्रीवास्तव)
नई दिल्ली (साई)। प्रवर्तन निदेशालय ने टू-जी स्पेक्ट्रम आवंटन में कथित वित्तीय गड़बड़ियों की जांच के सिलसिले में डीएमके सांसद कनीमोझी को २६ अप्रैल को पेश होने को कहा है। प्रवर्तन निदेशालय के सूत्रों ने बताया कि उनसे खुद पेश होने या प्रतिनिधि भेजकर वित्तीय दस्तावेज जमा कराने और बयान दर्ज कराने को कहा गया है।
सीबीआई ने कलंईग्नार टीवी को घुमा-फिराकर दो सौ करोड़ रुपये दिये जाने के सिलसिले में कनीमोझी और अन्य व्यक्तियों को आरोपी ठहराया है। कलंईग्नार टीवी में कनिमोझी और क्लंईग्नार टीवी के प्रबंध निदेशक शरद कुमार की २०-२० फीसदी की हिस्सेदारी है। प्रर्वतन निदेशालय टू-जी मामले में कुछ अन्य वित्तीय लेनदेन की भी जांच कर रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं: