सोमवार, 23 अप्रैल 2012

जेल में मिलेंगी बेहतर सुविधाएं


जेल में मिलेंगी बेहतर सुविधाएं
(स्वीटी शर्मा)
बाराबंकी (साई)। प्रदेश सरकार ने कहा है कि कारागारों के भीतर और आसपास सुरक्षा व्यवस्था और बेहतर की जायेगी। प्रदेश के कारागार तथा खाद्य एवं रसद मंत्री रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया ने बाराबंकी में संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि कारागारों के भीतर कैदियों की हत्या और आत्महत्याओं की घटनाओं को रोकने के लिए हर सम्भव उपाय किये जायेंगे।
उन्होंने आरोप लगाया कि पिछली बसपा सरकार में जेल भी सुरक्षित नही थे और उस दौरान हत्या और आत्महत्या की कई घटनाऐं सामने आयी थीं। मेरठ जिला जेल में कैदियों और सुरक्षा कर्मियों के बीच हाल में हुए संघर्श के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जाँच करायी जा रही है और दोशी पाये जाने वालो के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

कोई टिप्पणी नहीं: