गंदगी
फैलाने पर नपे दुकानदार
(ब्यूरो)
उदयपुर
(साई)। फतहसागर में गंदगी फैलाने वाले मुंबइया बाजार के 13 दुकानदारों से रविवार को
जुर्माना वसूला गया। नगर परिषद ने यह कार्रवाई की। पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर यातायात
और पार्किग व्यवस्था सुधारी। दरअसल यह कार्रवाई संभागीय आयुक्त डा. सुबोध अग्रवाल के
निर्देश पर की गई।
आयुक्त
रविवार को मोती मगरी घूमने गए थे, जहां से लौटते वक्त उन्होंने मुंबइया बाजार की स्थिति को देखकर जिम्मेदार अफसरों
को फोन पर कार्रवाई के निर्देश दिए। इस पर नगर परिषद के अधिकारी व पुलिस अधिकारी मौके
पर पहुंचे। इससे एक बार तो मुंबइया बाजार में अफरा तफरी का माहौल बन गया।
संभागीय
आयुक्त के निर्देश के बाद यातायात पुलिस अधिकारी भी फतहसागर पहुंचे। यहां पर जवानों
ने यातायात व्यवस्था ठीक करने के साथ ही सड़क पर बेतरतीब खड़े वाहनों की व्यवस्थित पार्किग
करवाई। इस दौरान यातायात पुलिस ने यहां पर चालान भी काटे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें