सोमवार, 23 अप्रैल 2012

हर हाल में होगी घोटालों की जांच


हर हाल में होगी घोटालों की जांच
(प्रिया पॉल)
कांशीराम नगर (साई)। प्रदेश सरकार ने फिर दोहराया है कि पूर्ववर्ती बसपा सरकार के कार्यकाल में हुए कथित घपलों की जाँच करायी जायेगी और घपलों में लिप्त पाये जाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी। प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने कांशीराम नगर में एक कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि घोटालों में लिप्त कोई भी व्यक्ति चाहे जितना भी प्रभावशाली क्यों न हो वह कार्रवाई से बच नही सकेगा?
उन्होंने कहा कि घपलों की जाँच के लिए एक आयोग का गठन षीघ्र ही किया जा रहा है। इस अवसर पर प्रदेश के लोकायुक्त न्यायमूर्ति एन.के. मेहरोत्रा ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार के चौदह वरिश्ठ मंत्रियों के खिलाफ जाँच लम्बित है। इनके अलावा अड़तीस पूर्व और वर्तमान विधायकों के खिलाफ भी जाँच चल रही है। उन्होंने कहा कि लोकायुक्त के पास कोई जाँच एजेन्सी नही होने से जाँच के मामले लम्बित हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: