बुधवार, 18 अप्रैल 2012

95 लाख बच्चों ने पी पोलियो की दवा


95 लाख बच्चों ने पी पोलियो की दवा

जयपुर (साई)। राज्य में पल्स पोलियों टीकाकरण अभियान के तहत रविवार और सोमवार को पांच साल तक की आयु के 94 लाख 56 हजार से अधिक बच्चों को पोलियो की खुराक पिलायी गयी। चिकित्सा विभाग के अनुसार प्रदेश में लक्षित शत-प्रतिशत बच्चों को पोलियो की खुराक पिलायी गयी है। सवाईमाधोपुर को इस अभियान में राज्य का अग्र्रणी जिला घोषित किया गया है। यहां पर बीते दो दिनों में पोलिया बूथ और मोबाईल टीमों के जरिये जिले के 98 प्रतिशत बच्चों को पोलियो की खुराक पिलायी गयी।

कोई टिप्पणी नहीं: