किसानों की सुध ली गहलोत ने!
(शैलेन्द्र)
जयपुर (साई)। प्रदेश में बटईदारों को फसली ऋण का पात्र बनाने के लिए कानूनी प्रावधान लागू किया जायेगा। कृषि मंत्री हरजीराम बुरडक ने कल राज्य विधानसभा में चालू वर्ष की अनुदान मांगों पर हुई बहस में कहा कि जैसलमेर, कोटा और बस्सी में एक्सीलेंट सेंटर बनाया जायेगा, वहीं खजूर की खेती को बढावा देने के लिए जैसलमेर और जोधपुर में प्रयोगशाला खोली जायेगी।
कृषि मंत्री ने महिला कृषि शिक्षा को बढावा देने के उद्देश्य से कृषि विषय में पढ रही उच्च माध्यमिक कक्षाओं की छात्राओं की प्रोत्साहन राशि 3 हजार रूपये से बढाकर 5 हजार रूपये करने की भी घोषणा की। श्री बुरडक ने कहा कि मनरेगा योजना के तहत खेतीहर मजदूरों की संख्या में आ रही कमी को देखते हुए एक लाख रूपये तक की सीमा के व्यक्तिगत लाभ के काम अब मनरेगा योजना के तहत कराये जा सकेंगे। इस बीच सदन में कृषि और पशुपालन तथा पशु चिकित्सा की अनुदान मांगों को ध्वनिमत से पारित कर दिया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें