बुधवार, 18 अप्रैल 2012

तट उत्सव बीस से


तट उत्सव बीस से

(पीयूष शाह)

पोर्ट ब्लेयर (साई)। पोर्ट ब्लेयर के कार्बेन कोव तट पर बीस अपेै्रल से तीन दिनों के तट उत्सव का आयोजन होने जा रहा है। अंडमान निकोबार द्वीप समूह के टूर ऑपरेटरों की एक संस्था फोर्टो एक्रोनिम सागर तट उत्सव देखने के इच्छुक लोगों की सुविधा लाभ के लिए पोर्ट ब्लेयर नगर से कारबाइन्स कोव तक मुफ्त सवारी सेवा यानि शटल सेवा चलाएगी।
पर्यटन निदेशक को लिखे पत्र में फोर्टो संस्था के अध्यक्ष आर. रत्नम ने बताया कि तीन दिवसीय उत्सव के दौरान आम लोगो को यह सुविधा मुफ्त उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए दो बसों की व्यवस्था की गई है जिसमें से एक बस गोलघर के पेट्रोल पम्प से और दूसरी भातूबस्ती स्थित प्रेट्रोल पम्प से कारबाइन्स कोव के लिए चलेगी। पर्यटन निदेशक से प्राप्त सूचना के अनुसार यह सेवा दोपहर बाद दो बजे से शुरू होकर रात पौने नौ बजे तक उपलब्ध रहेगाी।

कोई टिप्पणी नहीं: