मार्कफेड ने बढ़ाई भण्डारण क्षमता
(दीप्ति)
भोपाल (साई)। प्रदेश में सहकारिता के जरिये भण्डारण क्षमता बढ़ाने के प्रयास किये जा रहे हैं। मध्यप्रदेश राज्य सहकारी विपणन संघ (मार्कफेड) के पास इस वर्ष 6 लाख 45 हजार टन भण्डारण क्षमता के गोदाम उपलब्ध रहेंगे। इस भण्डारण क्षमता से मार्कफेड को 12 करोड़ 60 लाख की आय होगी।
मार्कफेड के पास पिछले वर्ष 6 लाख टन भण्डारण क्षमता हासिल की गई थी। प्रदेश में 5,250 प्राथमिक सहकारी समितियों में भण्डारण क्षमता बढ़ाने के लिये राज्य सरकार ने निःशुल्क जमीन उपलब्ध करवाने का भी निर्णय लिया है। पंजीयक सहकारिता ने प्राथमिक सहकारी समितियों के पदाधिकारियों को पत्र लिखकर उपयुक्त जमीन का चयन कर प्रस्ताव तैयार कर संबंधित कलेक्टरों को भेजने के लिये कहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें