बुधवार, 18 अप्रैल 2012

मंहगी सीमेंट के लिए जोगी ने घेरा रमन को


मंहगी सीमेंट के लिए जोगी ने घेरा रमन को

(एन.के.श्रीवास्तव)

रायपुर (साई)। पूर्व मुख्यमंत्री और विधायक अजीत जोगी ने प्रदेश में सीमेंट के बढ़ रहे दाम के लिए राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। श्री जोगी ने प्रेस को जारी एक विज्ञप्ति में कहा है कि प्रदेश में सीमेंट उत्पादन के लिए भूमि, श्रम, खनिज, बिजली, सड़क और पानी जैसी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध होने के बावजूद राज्य सरकार की गलत नीतियों से सीमेंट के दाम बढ़ रहे हैं।
श्री जोगी ने आरोप लगाया है कि प्रदेश सरकार के इस कार्यकाल में निर्माण सामग्रियों की कीमतें बेतहाशा बढ़ने से स्थानीय लोगों को महंगाई की दोहरी मार झेलनी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि आम आदमी भवन निर्माण सामग्री के दामों में बढ़ोतरी से न मकान बना सकता है और न ही सरकार की गृहनिर्माण सोसायटी का मकान खरीद सकता है। श्री जोगी ने सीमेंट और निर्माण सामग्री में मूल्य वृद्धि की विधानसभा समिति से जांच कराए जाने की मांग की है।

कोई टिप्पणी नहीं: