इलैक्ट्रोनिक्स नीति जल्द
(महेंद्र देशमुख)
नई दिल्ली (साई)। सरकार जल्दी ही
राष्ट्रीय इलैक्ट्रोनिक्स नीति जारी करेगी। संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री कपिल
सिब्बल ने कल पत्रकारों से कहा कि योजना आयोग के साथ विचार विमर्श चल रहा है और यह
नीति जल्दी ही जारी होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि नीति का मसौदा अक्तूबर में
जारी किया गया था और उस पर व्यापक विचार विमर्श पूरा हो चुका है।
इस नीति में आने वाले दशक के लिए
देश में इलैक्ट्रोनिक क्षेत्र में विकास का पूरा खाका दिया जाएगा।इससे पहले श्री सिब्बल
ने सूचना प्रौद्योगिकी विभाग का नाम बदलकर इलैक्ट्रोनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी विभाग
करने के लिए आयोजित समारोह की अध्यक्षता की।
सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री ने कहा
कि सरकार देश में इलैक्ट्रोनिक क्षेत्र के विकास के लिए कई कदम उठा चुकी है। भारत सेमीकन्डेक्टर
डिजाइन का केन्द्र बन चुका है जिससे करीब दो अरब डॉलर की आमदनी हो रही है। श्री सिब्बल
ने बताया कि देश का इलैक्ट्रोनिक क्षेत्र २०२० तक करीब एक सौ अरब डॉलर के निवेश से
करीब चार सौ अरब डॉलर का कारोबार करना चाहता है जिससे लगभग दो करोड़ अस्सी लाख लोगों
को रोजगार मिलेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें