शुक्रवार, 20 अप्रैल 2012

एनआरएचएम मामले में राम की अर्जी खारिज


एनआरएचएम मामले में राम की अर्जी खारिज
(प्रियंका झा)
गाज़ियाबाद (साई)। उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद की विशेष सी बी आई अदालत ने राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन घोटाले में पूर्व परिवार कल्याण महानिदेशक एस पी राम की जमानत अर्जी आज खारिज कर दी। हालांकि अदालत ने राज्य औद्योगिक विकास निगम के प्रबंध निदेशक अभय कुमार वाजपेयी को अंतरिम जमानत दे दी।
वाजपेयी जमानत पाने वाले इस मामले के पहले आरोपी हैं। उन्हें छह जनवरी को दिल्ली में सी बी आई ने गिरफ्घ्तार किया था। विशेष जज ए. के. सिंह ने एस पी राम की जमानत अर्जी खारिज करते हुए कहा कि उनके खिलाफ लगाये गये आरोप गंभीर हैं और वे जमानत पर छूटने के बाद गवाहों को प्रभावित कर सकते हैं।
भारत ने परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम अंतर-महाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-पांच का सफलतापूर्वक परीक्षण कर इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया है। इसकी मारक क्षमता पांच हजार किलोमीटर है। जमीन से जमीन पर मार करने वाली इस मिसाइल का परीक्षण आज सुबह ओडिशा तट के पास व्हिलर द्वीप से एक चलते फिरते प्लेटफार्म से किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: