शुक्रवार, 20 अप्रैल 2012

डूबने से दो मरे


डूबने से दो मरे
(एन.के.श्रीवास्तव)
रायपुर (साई)। बलरामपुर के परसदहा गांव में आज एक नेत्रहीन बालिका सहित दो लागों की डूबने से मृत्यु हो गई। मिली जानकारी के अनुसार एक नेत्रहीन बालिका आज दोपहर कुंए में गिर गई। इस बालिका को बचाने की कोशिश में उसके पिता भी कुएं में कूद गए। लेकिन दोनों को सही सलामत निकाला नहीं जा सका और इनकी मृत्यु हो गई।
वहीं, जशपुर और जांजगीर-चांपा जिले में सांप डस लेने की दो अलग-अलग घटनाओं में बीते चौबीस घण्टों के दौरान एक बच्चे सहित दो लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा जांजगीर-चांपा जिले में आज और धमतरी में बीती रात बिजली का करंट लगने से दो किशोर बच्चों की मौत का समाचार मिला है।

कोई टिप्पणी नहीं: