हिकाका को नहीं छोड़ा माओवादियों ने
(मुकुंद शर्मा)
भुवनेश्वर (साई)। ओड़िशा में बीजू
जनता दल के अपहृत विधायक झिना हिकाका अब भी माओवादियों के कब्जे में हैं। ओड़िशा सरकार
ने सीपीआई माओवादियों की आंध्र ओड़िशा सीमा विशेष क्षेत्रीय समिति से फिर अपील की है
कि श्री हिकाका को तुरंत सही सलामत छोड़ दें।
ओड़ीशा के गृहसचिव उपेन्द्रनाथ बेहरा
ने भुवनेश्वर में बताया कि प्रजा अदालत के बारे में कोई सूचना नहीं मिली है। उन्होंने
कहा कि राज्य सरकार को इसकी कोई जानकारी नहीं है और उन्हें इस बारे में केवल समाचार
माध्यमों से ही पता चला है। श्री बेहरा ने कहा कि सरकार राज्य की विभिन्न जेलों में
बंद १३ व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमें वापस लेने की घोषणा पहले ही कर चुकी है और उम्मीद
है कि यह घोषणा माओवादियों तक पहुंच गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें