युएसए सीरिया युद्ध विराम पर राजी
(अंकिता रायजादा)
न्यूयार्क (साई)। सीरिया और संयुक्त
राष्ट्र ने युद्ध विराम निगरानी मिशन की शर्तों पर हस्ताक्षर कर दिये हैं। संयुक्त
राष्ट्र के विशेष दूत कोफी अन्नान के कार्यालय ने कल इस बारे में एक बयान जारी किया
। संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने सीरिया में तीन महीने के निगरानी अभियान के
लिए ३०० निरीक्षकों को भेजने का अनुरोध किया था।
सुरक्षा परिषद को भेजी रिपोर्ट में
श्री बान की मून ने कहा है कि पूर्ण युद्ध विराम की जरूरत के बारे में सीरिया को स्पष्ट
संदेश भेजा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सीरिया सरकार ने अभी तक अपने सैनिक और टैंक
शहरों से नहीं हटाये हैं। संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने कहा कि हिंसक गतिविधियां बढ़ गई
हैं और सीरिया सरकार तथा विद्रोहियों को शांति के बारे में प्रतिबद्धता दिखाने की जरूरत
है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें