अप्रसावी भारतीयों के लिए अनेक योजनाएं
(श्रीकांत शर्मा)
दुबई (साई)। अकुशल प्रवासी भारतीय कामगारों के लिए एक व्यापक पेन्शन और जीवन बीमा योजना प्रायोगिक आधार पर अगले महीने केरल, दुबई और अबू धाबी में शुरू की जाएगी। १५ अगस्त तक इसे लागू करने के तौर-तरीकों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। दुबई में कल हुई बैठक की अध्यक्षता भारत के महावाणिज्य दूत संजय वर्मा ने की।
बताया जाता है कि पेंशन और जीवन बीमा निधि यानी पी एल आई एफ उन प्रवासी भारतीय कामगारों पर लागू होगी, जिनके पास ईसीआर यानी उत्प्रवास स्वीकृति अपेक्षित पासपोर्ट है। पी एल आई एफ के तहत प्रवासी भारतीय कार्य मंत्रालय द्वारा हर साल एक हजार से बारह हजार रूपये तक बचाने वाली प्रवासी भारतीय कामगारों के खाते में सरकार एक हजार रुपये और महिलाओं के खाते में दो हजार रुपये की अंशदान करेगी।
पीएलआईएफ से जुड़े कामगार जो सालाना चार हजार रुपये तक बचाते हैं, उनके खाते में सरकार एक हजार रुपये सालाना का अंशदान करेगी। साथ ही विदेश में रहने की समय सीमा तक जीवन बीमा निगम यानी एलआईसी उन्हें मुत जीवन बीमा कवर देगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें