बिजली विभाग के 6 अभियंता पदोन्नत
(राजेश शर्मा)
भोपाल (साई)। मध्यप्रदेश पॉवर मैनेजमेंट कम्पनी लिमिटेड ने आज 6 वरिष्ठ अभियंताओं के पदोन्नति आदेश जारी किये हैं। जारी आदेश
के अनुसार मुख्य महाप्रबंधक श्री के.सी. बड़कुल को पदोन्नत कर कार्यपालक निदेशक
(पॉवर मैनेजमेंट) तथा अतिरिक्त मुख्य अभियंता श्री ए.बी. बाजपेयी को पदोन्नत कर
मुख्य महाप्रबंधक (कामर्शियल) के पद पर नियुक्त किया गया है।
इसी प्रकार 4 अभियंताओं को
अतिरिक्त मुख्य अभियंता के पद पर पदोन्नत किया गया है। इनमें ऊर्जा विभाग भोपाल
में उप सचिव के पद पर पदस्थ अधीक्षण अभियंता श्री मुकुंद धारीवाल, पॉवर मैनेजमेंट कम्पनी, जबलपुर के मुख्य महाप्रबंधक (एच.आर.) कार्यालय में पदस्थ अधीक्षण अभियंता
श्री रवीन्द्र द्विवेदी, मुख्य महाप्रबंधक
(एल एण्ड आरएम) कार्यालय में पदस्थ अभियंता श्री के.के. अग्रवाल और मुख्य
महाप्रबंधक (पॉवर मैनेजमेंट) कार्यालय, जबलपुर में पदस्थ अधीक्षण अभियंता श्री सूर्यबलि को अतिरिक्त मुख्य
अभियंता के पद पर पदोन्नत किया गया है। इन चारों पदोन्नत अभियंताओं की पद-स्थापना
पूर्ववत रहेगी। पदोन्नति उपरान्त सभी 6 अभियंता ने आज अपना पदभार भी ग्रहण कर लिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें