नरेश दिवाकर जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष नियुक्ति
(नन्द किशोर)
भोपाल (साई)। राज्य शासन द्वारा 31 शासकीय महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति के अध्यक्षों की नियुक्ति कर दी
गयी है। जिन महाविद्यालयों में गणमान्य नागरिक को अध्यक्ष बनाया गया है, उनका कार्यकाल तीन वर्ष का रहेगा। अन्य महाविद्यालय जहाँ
जन-प्रतिनिधियों को समिति का अध्यक्ष बनाया गया है वहाँ अध्यक्ष का कार्यकाल उनके
पद के कार्यकाल तक रहेगा।
जन-भागीदारी समिति शासकीय महाविद्यालय जुन्नारदेव जिला छिन्दवाड़ा में दीपक
सिंह, दमुआ जिला छिन्दवाड़ा में श्री सोनू
पाटिल, लोधीखेड़ा जिला छिन्दवाड़ा में श्री
तारण जैन, सारंगपुर जिला राजगढ़ में श्री
ओमप्रकाश राठौर, राजगढ़ में श्री संजय गुप्ता, चन्द्रविजय महाविद्यालय डिण्डोरी में श्री अवधराज बिलैया,
कसरावद जिला खरगोन में
श्री जीतेन्द्र पाटीदार, स्नातक
महाविद्यालय छतरपुर में श्री राकेश शुक्ला, के.पी. महाविद्यालय देवास में श्री राजेश यादव, संजय गाँधी महाविद्यालय सीधी में श्री संदीप उपाध्याय,
रामपुर नैकिन जिला सीधी में श्री नरेन्द्र
शुक्ला, बड़वानी में श्री महेश बिहारीलाल जोशी,
सेंधवा जिला बड़वानी में श्री मकरंद ओक,
कन्या महाविद्यालय बड़वानी में श्री रविन्द्र
सुदाम कुलकर्णी, अंजड़ जिला बड़वानी में श्री भूपेन्द्र
पाटीदार, एम.के.बी. कला एवं वाणिज्य कन्या
महाविद्यालय जबलपुर में श्री अश्विनी परांजपे, मनासा जिला नीमच में श्री अजय तिवारी, आलोट जिला रतलाम में श्री हरपाल सिंह सोलंकी, सिवनी में श्री नरेश दिवाकर, बरघाट जिला सिवनी में श्री गजेन्द्र भगत, खुरई जिला सागर में श्री विश्वास शर्मा, गोहद जिला भिण्ड में डॉ. दिलीप सिंह भदौरिया, कन्या महाविद्यालय शिवपुरी में श्रीमती रीता गुप्ता, स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी में श्री अजय खेमरिया,
निवाड़ी जिला टीकमगढ़ में श्री महेश झारखड़िया,
बी.के. नवीन महाविद्यालय शाजापुर में श्री
मनीष सक्सेना, सुसनेर जिला शाजापुर में श्री प्रदीप
सोनी, कटंगी जिला बालाघाट में श्री मुकेश
राठौर, हरसूद (छनेरा) जिला खण्डवा में श्री
राम पवार, विजयपुर जिला श्योपुर में श्री
लोकेन्द्र सिंह रावत और शासकीय महाविद्यालय बदनावर जिला धार में श्री कुलदीप
शक्तावत को अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें