शुक्रवार, 22 जून 2012

कृषक हितैषी योजनाओं का लाभ उठाकर प्रगति करे किसान - टेकाम


कृषक हितैषी योजनाओं का लाभ उठाकर प्रगति करे किसान - टेकाम 

घंसौर क्षेत्र में एक ग्रिड गोदाम का लोकार्पण व दो का शिलान्यास किया गया 

(एम.एम.त्रिवेदी)

सिवनी (साई)। मध्य प्रदेश सरकार के मुखिया श्री शिवराज सिंह चौहान कृषक हितैषी मुख्यमंत्री होने के साथ ही पूरे विश्व में किसानों को बेहतर सुविधायें देकर कृषि को लाभ का व्यवसाय बनाने की दिशा में निरन्तर कार्य कर रहे है पूरे विश्व में मध्य प्रदेश ही एक ऐसा राज्य है जहा किसानों को कृषि ऋण ० प्रतिशत पर संवेदनशील मुख्यमंत्री देने की घोषणा कर चुके है यहा यह उल्लेखनीय है कि कांग्रेस के शासनकाल में इसी प्रदेश में किसानों को १४ प्रतिशत ब्याज देकर ऋण लेना पड़ता था. शिवराज सिंह चोहान ने मुख्यमंत्री बनते ही कृषि ऋण ७ प्रतिशत फिर ५ प्रतिशत,फिर ३ प्रतिशत और १ प्रतिशत करने के पश्चात अब ० प्रतिशत तक किसानों को कृषि ऋण उपलब्ध कराने की ऐतिहासिक घोषणा की है इसके साथ ही कृषि को लाभ का व्यवसाय बनाने के लिये अनेक कृषक हितैषी योजनायें संचालित कर किसानों के चेहरे पर खुशियां ला दी है इस प्रकार के उदग़ार जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष श्री अशोक टेकाम द्वारा आदिवासी क्षेत्र घंसौर के ग्राम सारसडोल एवं पद़्दीकोना में ग्रिड गोदामों का भूमि पूजन एवं ग्राम भिलाई में ग्रिड गोदाम का लोकार्पण एवं आयोजित किसान सम्मेलन को सम्बोधित करते हुये व्यक्त किये है. अशोक टेकाम कार्यक्रम के मुख्यअतिथि थे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता आदिजाति सेवा सहकारी समिति के स्थानीय अध्यक्षों द्वारा की गयी.कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य श्री रविन्द्र परते विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. इस अवसर पर क्षेत्रीय कृषक, कृषक प्रतिनिधी ग्रामों के सरपंच,पंचगण एवं अनेक क्षेत्रीय नेता उपस्थित रहे है. कार्यक्रम में घंसौर मंडल की अध्यक्ष श्रीमती विजय लक्ष्मी नागोत्रा, धनौरा जनपद के सदस्य श्री नवल श्रीवास्तव, विधायक प्रतिनिधी सुभाष पटेल, भाजपा नेता सुभाष यादव , रामलाल यादव एवं केदारपुर मंडल के अध्यक्ष एवं सहकारी भारती के जिला अध्यक्ष अजय डागोरिया, बरघाट मंडल के अध्यक्ष श्रीमती किरण वाहने, विधायक प्रतिनिधी राजा पटेल, प्रेम लाल बलरे, संजय सिसोदिया सहित अनेक नेता एवं जिला सहकारी बैंक के प्रबंधक , आदिमजाति सेवा सहकारी समितियों के अध्यक्ष एवं संचालकगण उपस्थित रहे. कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष ने कहा कि आज किसानों के लिये प्रसन्नता की बात है कि मध्य प्रदेश सरकार उनकी उपज समर्थन मूल्य पर खरीदने के लिये दृढ संकल्पित है इस वर्ष १९ लाख क्विटंल से अधिक समर्थन मूल्य पर रिकार्ड खरीदी जिले में की गयी है और इसका भंडारण भी व्यवस्थित रूप से कर लिया गया है. किसानों को खाद-बीज की समस्या न हो इस बात को ध्यान में रखते हुये कृषि कार्य प्रारंभ होने के पूर्व ही अग्रिम रूप से खाद वितरण का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है और जिले भर में खाद भण्डारण के लियें सहकारी समितियों के माध्यम से व्यवस्था की गयी है. उपभोक्ता सामग्री के भण्डारण के लिये एवं सहकारी समितियों को लाभ की श्रेणी में लाने के लिये जिला सहकारी बैंक सिवनी द्वारा हर जगह गोदाम निर्माण के लिये प्रयास किये जा रहे है. आदिवासी बाहुल्य वाले घंसौर क्षेत्र के सारसडोल, पद्दीकोना में ग्रिड गोदाम निर्माण का शिलान्यास और भिलाई में ग्रिड गोदाम का लोकार्पण का कार्य आज किया जा रहा है. गरीब आदिवासियों तक सहकारी समितियों के माध्यम से पंहुचायें जाने वाला लाभ समय पर उन्हें प्राप्त हो इसके लिये सरकार ने विशेष चिन्ता की है. श्री टेकाम ने कहा कि कृषि कार्य के लिये सरकार बिना ब्याज का किसानों को ऋण प्रदान कर रही है ऐसी स्थिती में किसानों को चाहियें कि अपने पुराने ऋणों को जिन पर १४ प्रतिशत ब्याज लग रहा है उन्हें तत्काल पटायें और सरकार की बिना ब्याज वाली ऋण योजना का लाभ प्राप्त करे. इसके साथ ही किसानों को कृषि ऋण , कृषि उपकरणों के लिये भी प्रदान किये जाते है उन पर सरकार का विशेष अनुदान होता है कृषक हर शासकीय कल्याणकारी योजना का लाभ लेकर कृषि को लाभ का व्यवसाय बनाते हुये मध्य प्रदेश को खुशहाल मध्य प्रदेश बनाने की दिशा में पूरी लगने से जुट जायें . मध्य प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री उनके साथ है. स्वर्णिम मध्यप्रदेश का निर्माण कृषि को लाभ का व्यवसाय बनाने से ही संभव है जहां सरकार किसानों के हित में निरन्तर प्रयास कर रही है किसानों को भी दो कदम आगे चलकर सरकार के कंधे से कंधा मिलाकर चलने की आवश्यकता है. श्री टेकाम ने इस अवसर पर क्षेत्रीय जनों की समस्याए भी सुनी और सहकारिता से संबंधित समस्याओं को मौके पर निराकरण करते हुये कहा कि क्षेत्र की सहकारी समितियों को घाटे से उबारने के लिये हर संभव प्रयास किये गये है आगामी समय में आई.ए.पी योजना से १ हजार मैट्रिक टन के गोदामों को निर्माण किया जायेगा. उन्होंने ग्राम झिगंरयी में सहित दो लैम्स समिति नयी स्थापित करने की मांग को भी शीघ्र पूर्ण करने की बात कही है साथ ही उन्होंने सहकारी समितियों के कर्मचारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि किसानों को सुविधाजनक ढग़ से खाद बीज की उपलब्धता कराते हुये उपभोक्ताओं को उपभोक्ता सामग्री भी ईमानदारी से वितरित की जायें उन्होंने कहा कि जनता की किसी भी शिकायत पर कर्मचारियों के विरूघ्द कडी कार्यवाही की जायेगी. कार्यक्रम का संचालन संजय सिसोदिया द्वारा किया गया . जिला पंचायत सदस्य रविन्द्र परते एवं स्थानीय अध्यक्षों द्वारा भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया गया. ग्रिड गोदाम एवं सहकारी समितियों के बेहतर प्रबंधन पर जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष अशोक टेकाम की प्रशंसा की गयी.

कोई टिप्पणी नहीं: