शनिवार, 23 जून 2012

परवेज अशरफ बने पाक के नए वजीरे आज़म


परवेज अशरफ बने पाक के नए वजीरे आज़म

(सुहेल खान)

इस्लामाबाद (साई)। पाकिस्तान में सत्तारूढ़ पाकिस्तान पीपल्स पार्टी के दिग्गज नेता राजा परवेज अशरफ ने देश के नए प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ले ली है। राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने कल रात इस्लामाबाद में उन्हें शपथ दिलाई। इससे पहले, नेशनल असेंबली ने उन्हें नया प्रधानमंत्री चुना।
श्री अशरफ के साथ २७ केंद्रीय मंत्रियों और ११ राज्य मंत्रियों ने भी शपथ ली। पाकिस्तन की ३४२ सदस्यों वाली नेशनल असेंबली में श्री अशरफ को देश का २५वां प्रधानमंत्री चुना गया। उनके पक्ष में २११ वोट पड़े। चुनाव के बाद नेशनल असेंबली को संबोधित करते हुए श्री अशरफ ने वादा किया कि भारत के साथ संबंधों को बेहतर बनाना उनकी विदेश नीति की प्राथमिकताओं में है।

कोई टिप्पणी नहीं: