14 एथलीट कर पाए क्वालीफाई
(अभिलाषा जैन)
लंदन (साई)। लंदन
ओलंपिक की एथलेटिक्स स्पर्धा के लिए भारत के चौदह एथलीटों ने क्वालीफाई किया है, लेकिन डिस्कस
थ्रोअर कृष्णा पूनिया और विकास गौड़ा से ही पदक की उम्मीदें लगाई जा सकती है।
पूनिया और विकास गौड़ा के अलावा डिस्कस थ्रो में सीमा अंटिल, ट्रिपल जम्प में रंजीत
महेश्वरी और मयूखा जानी, शॉटपट में ओमप्रकाश करहाना, 800 मीटर में पी टी
ऊषा की शिष्या टिंटू लूका, तीन हजार मीटर में सुधा सिंह और हाई जम्प में सहाना कुमारी
लंदन में भारत की चुनौती पेश करेंगे।
इनके अलावा मैराथन
में रामसिंह यादव,
पचास किलोमीटर पैदल चाल में बसंत बहादुर राणा और बलजिंदर सिंह
तथा 20 किलोमीटर
पैदल चाल में गुरमीत सिंह और इरफान कोलोथम थोडी ट्रैक पर उतरेंगे। लेकिन लंदन में
कहीं न कहीं चार गुणा 400 मीटर महिला रिले टीम की कमी शिद्दत से महसूस की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें