अखिलेश के सूबे में
हुआ थाने में बलात्कार!
(सुमित शुक्ला)
कुशीनगर (साई)।
कुशीनगर के खड्डा थाना परिसर के दरोगा एवं चौकीदार पर एक महिला ने आरोप लगाया है
कि उसके साथ शराब पिलाकर बलात्कार किया गया। ज्ञातव्य है कि पिछले दिनों ही लखनऊ
में महिला के साथ थाने में बलात्कार किया गया था। और इधर दस दिनों के अंदर ही एक
और रेप का मामला सामने आया है।
इस तरह की वारदातों
से अखिलेश यादव की सरकार कटघरे में है कि उनके राज्य में क्या हो रहा है। समाचार
एजेंसी ऑफ इंडिया को मिली जानकारी के अनुसार इस महिला को नौकरी का प्रलोभन देकर
थाने में बुलवाया गया। वहां इसे जबरन धमकाकर शराब पिलाई गई फिर उसके साथ बलात्कार
किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें