सोमवार, 23 जुलाई 2012

करीना से शादी में खो सकते हैं पटौदी अपनी नवाबी


करीना से शादी में खो सकते हैं पटौदी अपनी नवाबी

(दीपक अग्रवाल)

मुंबई (साई)। सैफ अली खान और करिश्मा कपूर का प्यार जरूर परवान चढ़ रहा हो पर यह सैफ की नवाबी के लिए बहुत ही घातक माना जा रहा है। यह इश्क नहीं आसां बस इतना समझ लीजिए, एक आग का दरिया है और डूब कर जाना है। जी हां, कुछ ऐसे ही हालत का सामना कर रहे हैं सैफ और करीना। जब से उन दोनों ने शादी का फैसला किया है कुछ न कुछ अडचनें आ रहीं हैं।
गौरतलब है कि नवाब पटौदी की मौत के बाद सैफ पटौदी के दसवें नवाब बनें। उसके बाद उनपर रॉयल वक्फ ट्रस्ट की जिम्मेदारी भी आ गयी, जिसकी कुल संपत्ति सौ करोड की है। लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि सैफ इस ट्रस्ट के संरक्षक नहीं रह पायेंगे क्योंकि करीना ने शादी के बाद धर्म परिवर्तन से इनकार कर दिया है। जिसके कारण यह बात उठ रही है कि क्या सैफ ट्रस्ट के संरक्षक का पद संभाल पायेंगे?
गौरतलब है कि शर्मिला टेगौर ने शादी के बाद धर्म परिवर्तन किया था, वहीं सैफ की पहली शादी के वक्त भी उनकी पहली पत्नी ने अपना धर्म परिवर्तन कर लिया था। हालांकि इसके लिए नवाब पटौदी ने यह व्यवस्था अपने जीते जी कर दी है कि विपरीत परिस्थिति में ट्रस्ट की जिम्मेदारी सबा पटौदी को सौंप दी जाये, जो सैफ की बहन हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: