सोमवार, 23 जुलाई 2012

25 जुलाई को पटना बन्द


25 जुलाई को पटना बन्द

(प्रतिभा सिंह)

पटना (साई)। बिहार में बिगड़ती कानून और व्यवस्था को लेकर अब भाकपा माले ने कमान संभाल ली है। भाकपा माले ने पटना में बढ़ते अपराध के खिलाफ 25 जुलाई को पटना बन्द करने का निर्णय किया है। पार्टी ने पटनावासियों से आग्रह किया है कि वे बन्द को सफल बनाने में सहयोग करें। पार्टी के राज्य सचिव कुणाल ने कहा कि पटना अपराधियों की राजधानी बन गई है। पटना के नागरिक खासकर महिलाएं असुरक्षित हो गईं हैं।
स्कूल संचालिका नीलम शर्मा की वीभत्स हत्या अपराधियों के बढ़े मनोबल का परिणाम है। अपराधी बेखौफ हो गये हैं। उन्हें सरकार पुलिस और प्रशासन का संरक्षण हासिल है। प्रो। पापिया घोष की हत्या भी इसी तरह कर दी गई थी। उस कांड के मुख्य हत्यारों को अब तक सजा नहीं मिल पायी है।
अपराध की बढ़ती घटनाओं की हकीकत यह है कि पूरे देश में जाति आधारित अपराध की घटनाओं में बिहार पहले स्थान पर है। वहीं पटना नगर कमेटी के सचिव संतोष सहर ने बताया कि रविवार को पटना में नगर सम्मेलन होगा। पोलित ब्यूरो के सदस्य रामजतन शर्मा सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: