अब डीजल की डिबिया 800
(यशवंत श्रीवास्तव)
नई दिल्ली (साई)।
माचिस की डिबिया कहलाने वाली मारूति 800 के उत्पादन बंद होने से निराश उपभोक्ताओं
के लिए राहत की खबर है कि जल्द ही 800 का डीजल माडल बाजार में आने वाला है। कार
बनाने वाली कंपनी मारुति सुजुकी जल्द ही डीजल इंजन वाली कार लाने का मन बना रही
है। मारुति डीजल 800 के आने से
पुराने दिनों की यादे ताजा होंगी।
यह नया डीजल इंजन 40 हॉर्सपावर शक्ति
का होगा और इससे एक लीटर में 25-30 किलोमीटर तक की माइलेज मिल सकेगी। 2015 में यह कार देश
में बाजार में उतारने की स्थिति में आ जाएगी। सूत्रों के मुताबिक अभी यह कार बनने
की शुरुआती चरण में है, अभी इसपर कड़ी मेहनत करनी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें