बुधवार, 4 जुलाई 2012

मारिया महिला सिंगल्स से बाहर


मारिया महिला सिंगल्स से बाहर

(अभिलाषा जैन)

लंदन (साई)। विम्बलडन टेनिस चौंपियनशिप में शीर्ष वरीयता प्राप्त रूस की मारिया शारापोवा महिला सिंगल्स से बाहर हो गईं हैं। चौथे दौर के मैच में उन्हें १५वीं वरीयता प्राप्त जर्मनी की सबीन लिसिकी ने हराया। चार बार की विजेता रही सेरेना विलियम्स, मौजूदा चौम्पियन पेट्रा क्वितोवा और दूसरी वरीयता प्राप्त विक्टोरिया अजांरेंका भी अपने-अपने मैच जीत गई हैं।
अमरीका की सेरेना विलियम्स का मुकाबला क्वार्टर फाइनल में चौक गणराज्य की पेट्रा क्वितोवा से होगा।पुरूष वर्ग में छह बार के चौम्पियन रॉजर फेडरर बेल्जियम के जेवियर मलीसे को हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंच गये हैं। शीर्ष वरीयता प्राप्त सर्बिया के नोवाक योकोविच ने भी अपने ही देश के विक्टर त्रोइकी को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। भारतीय खिलाड़ियों के पुरूष डबल्स तथा मिक्स्ड डबल्स मैचों सहित कल कई मैच बारिश के कारण स्थगित करने पड़े।

कोई टिप्पणी नहीं: